बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं जहां उन्होंने नीतीश कुमार की खूब तारीफ की।

नई दिल्ली  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक दल आपसी समन्वय बनाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की खूब तारीफ की। हालांकि नीतीश कुमार ने भी कसीदें पढ़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि ”हमसे गलती हुई थी कि हम दो बार इधर उधर चले गए थे, अब सब दिन इधर ही रहेंगे।” इसके अलावा उन्होंने बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं की भी तारीफ की।

बजट में बिहार को बहुत कुछ मिला- नीतीश कुमार

जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने संबोधन के लिए खड़े हुए तो उन्होंने केंद्र सरकार का शुक्रिया करते हुए कहा कि बजट में बिहार का पूरा ध्यान रखा गया है। केंद्र सरकार ने बिहार को बहुत कुछ दिया है। इसमें विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थय एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए बजट, मखाना बोर्ड की स्थापना, नए एयरपोर्ट के विकास की घोषणा की गई है। बिहार के विकास से जुड़ी पटना- आरा- सासाराम फोरलेन कॉरिडोर के विकास के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।

नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ सरकार बनाने को अपनी गलती माना। उन्होंने कहा कि हां हम मानते हैं कि हमसे दो बार गलती हुई है। अब ये गलती कभी नहीं दोहराएंगे। हमने तय कर लिया है कि अब हमेशा इधर ही रहेंगे। हमको मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने बनाया था इस बात को हम कभी नहीं भूल सकते। हम लोग मिलकर कितना काम कर रहे हैं, वैसा ही आगे भी करते रहेंगे। पहले दूसरी सरकार के राज में आए दिन हिंदू मुस्लिम के झगड़े होते थे लेकिन हमने इन्हें बढ़ने से रोका है। 

Related Articles

Back to top button