
रानीपोखरी : रानी पोखरी थाना पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान आफताब खान निवासी सिविल लाइन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी की साथी मुन्नी बेगम निवासी अलीगढ़ अभी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया की रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 में 2025 को ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात हुई थी। शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था। अब जाकर पुलिस ने मामले का खुलासा किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सोने की अंगूठी बरामद हुई है। रानी पोखरी थाना प्रभारी विकेंद्र चौधरी की टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी के अपराधी के इतिहास की जानकारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई को भी शुरू कर दिया है।


