
ऋषिकेश में सरकारी वन भूमि पर अवैध कब्जों और धोखाधड़ी से जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति ने सरकारी वन भूमि को अपनी निजी संपत्ति बताकर आम जनता को ठगा है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के क्रम में वर्तमान में वन विभाग द्वारा वन भूमि का विस्तृत सर्वे किया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि कुछ भू-माफियाओं और जालसाजों ने सरकारी वन भूमि को निजी भूमि दर्शाकर लोगों को बेच दिया है। यह जानकारी सामने आने के बाद एसएससी अजय सिंह काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी जमीन को खरीदने से पहले उसके दस्तावेजों की गहनता से जांच कर लें। उन्होंने कहा यदि किसी भी व्यक्ति के साथ वन भूमि को निजी बताकर धोखाधड़ी हुई है तो वह तुरंत संबंधित पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। पुलिस ऐसी शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करेगी।
एसएससी का साफ कहना है कि वन भूमि हड़पने और धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ठगी के शिकार हुए लोग बिना डरे अपनी शिकायत पुलिस को दे।



