
लखनऊ।अंसल पर एक्शन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच अब वार-पलटवार हुआ है।सीएम योगी ने अंसल को प्रश्रय देने का सपा पर आरोप लगाया तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंसल गोल्फ सिटी में मॉल के उद्घाटन का वीडियो पोस्ट कर पलटवार किया है।
सीएम योगी द्वारा सपा पर अपने कार्यकाल के दौरान अंसल एपीआई जैसे बिल्डरों का पक्ष लेने का आरोप लगाने के एक दिन बाद बुधवार को अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निवेशकों को निशाना बनाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।अखिलेश ने निवेश को लेकर सरकार के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि जो नेता अब आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने पहले भी उन्हीं स्थानों पर परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।अखिलेश ने कहा कि अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते, आप कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुंच गये।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए जब लोग किसी और का नाम