
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मायावती इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।पहले मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया या तो उसके दूसरे दिन पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।भतीजे के बाद अब मायावती की गाज अपने भाई पर गिरी है।
मायावती ने भाई आनंद कुमार से भी बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी वापस ले ली। मायावती के भाई आनंद कुमार अब बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर नही होंगे। हालांकि आनंद बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रहेंगे। मायावती ने रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। बता दें कि अपने फैसलों की वजह से मायावती पिछले कुछ समय से चर्चाओं में बनी हुई हैं।
बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है। ऐसे में आनन्द कुमार पहले की