Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड में मौसम ने ली ऐसी करवट, बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड, किसानों को मिलेगी राहत

Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। लंबे समय बाद बारिश और बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। पिथौरागढ़, मुनस्यारी, धारचूला और बागेश्वर सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलधार बारिश और हिमपात दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हिमालयी चोटियों पर लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

मुनस्यारी और धारचूला में जमकर बर्फबारी

मुनस्यारी में पिछले पांच दिनों से हिमपात जारी है। खलिया टॉप, कुटी गांव और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है। बर्फ की चादर से ढके पहाड़ों ने नज़ारा खूबसूरत बना दिया है, लेकिन इसके साथ ही ठंड भी बढ़ गई है। मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान 2°C और अधिकतम 9°C* दर्ज किया गया है, जिससे लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। बागेश्वर जिले में भी मौसम का असर दिखा। कौसानी, गरुड़, कांडा, कपकोट और पिंडारी ग्लेशियर में रुक-रुककर बर्फबारी और बारिश हुई, जिससे ठंड लौट आई।

Weather Forecast: उत्तराखंड में मौसम का बदला रुख, 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी का ताजा अपडेट, चारधाम में माइनस में पहुंचा तापमान

Uttarakhand Weather

निचले इलाकों में दोपहर के बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई, जिससे लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। बोर्ड परीक्षार्थियों को भी बारिश में भीगते हुए परीक्षा केंद्रों से लौटना पड़ा। लंबे समय से बारिश न होने के कारण रबी की फसल पर खतरा मंडरा रहा था, लेकिन इस बारिश से किसानों को राहत मिली है। खेतों में नमी बढ़ने से फसलों की बेहतर पैदावार की उम्मीद है।

आपदा प्रबंधन की नजर बनी हुई है

जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अब तक किसी भी क्षेत्र से सड़क, बिजली या पानी की समस्या की सूचना नहीं मिली है। सभी मार्ग सुचारू रूप से चालू हैं और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने जहां एक ओर ठंड बढ़ा दी है, वहीं किसानों के लिए यह राहत भरी खबर भी लाई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button