
मैंने रामकथा की परमिशन ली। फिर भी पुलिस ने कलश यात्रा रोकने की कोशिश की। महिलाओं से बदतमीजी की। उनके कलश गिर गए। टकराव करके पुलिस मेरी हत्या करना चाहती थी।
चीफ सेक्रेटरी ने तंत्र क्रिया करके महाराज जी की बुद्धि को बांध दिया है। मुख्यमंत्री जी ऐसे नहीं थे। सब रो रहे हैं। प्रदेश की जनता दुखी है। यूपी में जब रामकथा नहीं कर सकते, बहन–बेटियां लुट रही हैं, फिर कैसा रामराज्य है?
यूपी का चीफ सेक्रेटरी दुनिया का सबसे भ्रष्ट अधिकारी है। अयोध्या की सारी जमीन अधिकारियों ने लूट ली। फर्जी एनकाउंटर में लोग मारे जा रहे हैं। 28 मार्च के बाद कथा करके लखनऊ आ रहा हूं। चीफ सेक्रेटरी से कह रहा हूं…मेरा सीना होगा, तुम्हारी गोलियां कम पड़ जाएंगी।
उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। अधिकारी, मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर शाम 5 बजते ही शराब पी लेते हैं। मुख्यमंत्री जी को एक–एक बात बताउंगा।